भीमसृष्टि का निर्माण जुलाई तक पूरा करने के आदेश

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक  परिसर में पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा भीमसृष्टि का निर्माण किया जा रहा है। इसके कामकाज की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें महापौर राहुल जाधव व सभागृह नेता एकनाथ पवार ने भीमसृष्टि का निर्माण कार्य जुलाई अंत तक पूरा करने के आदेश दिए। इस समीक्षा बैठक में भीमसृष्टि में बनाए जा रहे म्यूरल्स  के मसौदे का वाचन भी किया गया।
इस बैठक में विधायक एड गौतम चाबुकस्वार, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल, शहर सुधार समिति सभापति राजेंद्र लांडगे, शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे, नगरसेवक सागर आंगोलकर, नगरसेविका सुलक्षणा धर-शिलवंत, एड गोरक्ष लोखंडे, निवृत्त कार्यकारी अभियंता शरद जाधव, डॉ. राजाभाऊ भैलुमे, शिल्पकार व चित्रकार डॉ. गुरुगोविंद आंबरे, सहायक आयुक्त अण्णा बोदडे, कार्यकारी अभियंता सुनिल वाघुंडे, वास्तूविशारद गिरीश चिद्दरवार आदि उपस्थित थे।
भीमसृष्टि में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर आधारित 19 म्युरल्स बनाए जा रहे हैं। इनके जरिए उनकी जीवनी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। फिलहाल म्यूरल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है अब स्थापत्य संबन्धी काम बाकी है। इन कामों को जुलाई के अंत तक पूरा करने और म्यूरल्स की जानकारी मराठी के साथ अंग्रेजी भाषा मे भी उपलब्ध कराने के आदेश इस बैठक में दिए गए। म्यूरल्स के मसौदे की चर्चा में विधायक चाबुकस्वार ने कुछ दुरुस्ती सुझाई। अगस्त माह के पहले सप्ताह में भीमसृष्टि के उदघाटन और उसके लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित करने का नियोजन करने का सुझाव भी इस बैठक में दिया गया।