कोंढवा हादसे में बिल्डर की लापरवाही उजागर

पुणे : समाचार ऑनलाईन – कोंढवा तालाब फैक्टरी इलाके में एक सोसाइटी की दीवार उसके सटकर रहे लेबर कैम्प पर कहर बनकर ढहने से 15 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार के तड़के दो बजे के करीब हुए इस हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने करीब 5 महीने पहले ही बिल्डर को इस खतरे को लेकर आगाह किया था, लेकिन शिकायत के बावजूद बिल्डर ने कोई कार्यवाही नहीं की। बहरहाल इस मामले में गिरफ्तार दो बिल्डरों को 2 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया।
कोंढवा में सोमजी पेट्रोल पंप के पास एलकॉन स्टायलस सोसायटी की कंपाउंड वाल उससे सटकर रही रॉयल एग्जॉटिका कंस्ट्रक्शन साइट के लेबर कैम्प पर गिर गई। इस बिल्डिंग के पिलर्स के लिए 40 से 50 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए थे। उसी में मूसलाधार बारिश से कंपाउंड वाल धंस गई और लेबर कैम्प के घरों पर गिर गई। उसके नीचे दबकर चार बच्चों समेत 15 मजदूरों की मौत हो गई जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग बिहार के कटिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।
जिस हाउसिंग सोसायटी की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, हमने 16 फरवरी को एल्कॉन लैंडमार्क्स के एक पार्टनर विवेक अग्रवाल के साथ बाकी बचे काम को लेकर मीटिंग की थी। हमने उन्हें वहां हो रहे काम की क्वॉलिटी से अवगत कर काम संतोषजनक नहीं रहने की बात बताई है। मीटिंग में हुई बातचीत की जानकारी डेवेलपर फर्म को भी ईमेल से दी गई थी। लोगों का दावा है कि एल्कॉन लैंडमार्क के जगदीश अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से कहा था कि बिल्डिंग की दीवार सुरक्षित है। यदि उसे कोई क्षति होती है तो उसकी जानकारी डेवलपर की ही होगी। लोगों ने यह भी बताया कि हमने बिल्डर के साथ सारी बातचीत की जानकारी पुणे मनपा और पुलिस को दे दी है।
गौरतलब हो कि, इस हादसे को लेकर कोंढवा पुलिस ने एलकॉन लैंडमार्क के पार्टनर जगदीशप्रसाद तिलकचन्द अग्रवाल (64), सचिन जगदीशप्रसाद अग्रवाल (34), राजेश जगदीशप्रसाद अग्रवाल (27), विवेक सुनील अग्रवाल (21), विपुल सुनील अग्रवाल (21) और कांचन बिल्डर्स के पार्टनर पंकज व्होरा, सुरेश शहा, रश्मिकांत गांधी और साइट सुपरवाइजर, साइट इंजीनियर और लेबर कॉन्ट्रैक्टर आदि के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ कोंढवा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक सागर सुरेश काले (28) ने शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से विपुल और विवेक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को अदालत ने उन्हें 2 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।