पाक ने खोला एयरस्पेस, बॉर्डर पर अभी भी गोलीबारी जारी

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – भारत और पाकिस्तान के बाद पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही तनाव का दौर जारी है। एयरस्ट्राइक के बाद ये तनाव बढ़ा, हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन को वापस कर पाकिस्तान ने बात करने की कोशिश की, लेकिन भारत का सख्त रुख बरकरार है। इस दौरान पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर को तोड़ रहा है। आज फिर से अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है।

बता दें कि पाकिस्तान ने अपने सभी एयरपोर्ट और एयरस्पेस को फिर से खोल दिया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी की प्रवक्ता ने दी। भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई भिड़ंत और तनाव के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। उधर पाकिस्तानी के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज दोपहर एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा हैं कि इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर मंथन होगा।

वहीं भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरस्ट्राइक पर खुल कर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो टारगेट हमें मिले थे, हमने उन्हें हिट किया।