पुलवामा हमले का बदला: रोने को मजबूर पाकिस्तान, हर दिन पाक पर भारत का वार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने भीषण हमले को अंजाम दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद से देश में आक्रोश का माहौल बन गया। 12 दिन के प्लानिंग के बाद 26 फ़रवरी को भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस अटैक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से कायराना हरकत करते हुए 27 फ़रवरी को एलओसी पार कर भारतीय जंगल में बम गिराया। जिसके बाद माहौल पूरी तरह तनाव भरा हो गया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को सबक सीखने के लिए हर एक दिन पाकिस्तान पर वार करता गया। पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए गए।

– भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए पहला एक्शन 16 फ़रवरी को लिया गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्ज़ा छीना।

– पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगाई।

– 17 फ़रवरी को 7 अलगाववादी नेताओं से सरकारी सुरक्षा वापस लिया।

– 21 फ़रवरी को 18 हुर्रियत और 155 राजनीतिक नेताओं से सरकारी सुरक्षा हटाई।

– 21 फ़रवरी को ही पाकिस्तान जाने वाले नदियों के पानी को रोकने का फैसला लिया गया।

– 26 फ़रवरी को पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायु सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

– – इस दौरान पाकिस्तान में टमाटर और पान की सप्लाई बंद