पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

इस्लामाबाद । समाचार ऑनलाइन

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को वोटिंग के दौरान आचार संहिता के उल्लघंन के आरोप में नोटिस भेजा है। पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान पर आरोप है कि उन्होंने खुलेआम कैमरे के सामने वोट दिया और मौजूद लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि उनकी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि इमरान खान ने किसी भी तरह के नियमों का उल्लघंन नहीं किया है। उन्होंने पाकिस्तान के चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि वो इस फेक न्यूज के खिलाफ एक्शन लें।

[amazon_link asins=’B07DX1K7CT,B076Y4P7NQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’af830e97-9013-11e8-80f6-23bc62af9205′]

गौरतलब है कि पाकिस्तान के चुनाव में नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच में सीधी लड़ाई बताई जा रही है। नवाज के भाई शाहबाज खान की अगुवाई में पीटीआई चुनाव लड़ रही है। इन दो पार्टियों के अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से बिलावल भुट्टो जरदारी इस दौड़ में शामिल हैं। किसी को बहुमत ना मिलने की स्थिति में वो किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं।