पाकिस्तान चुनाव : सादे कागज पर जारी हो रहे नतीजे, धांधली की आशंका

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
पाकिस्तान आम चुनाव में नतीजों में धांधली की बात सामने आने लगी है। कई जगहों पर चुनाव के नतीजे सादे कागज पर जारी कर दिए गए हैं जबकि आधिकारिक तौर पर इन्हें एक खास फॉर्म 45 पर जारी करना जरूरी होता है। बुधवार को बैलेट पेपर से वोटिंग होने के बाद से जारी वोटों की गिनती के बीच पाकिस्तान के दो संसदीय क्षेत्र खई और हैदराबाद में आम चुनावों के नतीजे एक सादे कागज पर ही दिए गए। इस लापरवाही को लेकर पाक चुनाव आयोग की आलोचना हो रही है।
[amazon_link asins=’B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f24ae657-909d-11e8-85b0-b1280010c7de’]
पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने धांधली का आरोप लगाया
पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने चुनाव नतीजों में बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणाम को खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एजेंट्स को फॉर्म 45 नहीं दिया गया था और उनकी पार्टी के पोल एजेंट्स की गैर मौजूदगी में मतगणना कराई गई। शरीफ ने इशारों ही इशारों में कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। वहीं एमक्यूएम-पी के नेता फैसल सब्जवारी ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इसके बाद कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया। ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है कि इस कागज पर जो मुहर लगाई गई है वो भी फर्जी है और इस पर इलेक्शन कमिशन का ‘लोगो’ भी नहीं है।
बता दें कि फिलहाल इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ 117 संसदीय सीट पर आगे चल रही है। जबकि प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 55 सीटों पर आगे है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 34 सीटों पर आगे है।
 ,