बंद घरों को निशाना बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुणे | समाचार ऑनलाइन
बंद घरों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने 6 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके पास से लाखों का चोरी का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव सुरेश बिरुंगीकर (रामनगर, वारजे) है। वारजे पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मंगी जाधव को इस शातिर चोर के बारे में खबर मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से 55.30 ग्राम सोने के गहने और 8 महंगे मोबाइल सहित कुल 2 लाख 65 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
[amazon_link asins=’B00YBREMNE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’23dacddc-909c-11e8-9e58-658cc7a2798e’]

बंद घरों को निशाना बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त बसवराज तेली, सहायक पुलिस आयुक्त बाजीराव मोहिते, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रेखा सालुंखे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) प्रकाश खांडेकर के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर सीताराम धावडे, पुलिसकर्मी जगन्नाथ गोरे, मंगी जाधव, अमोल काटकर, विजय कांबले, नितिन जगदाले, तेजस पवार, संदीप शेवाले और सचिन धोत्रए ने अंजाम दिया है।