पाकिस्तान ने टेके घुंटने, पाक में जीवन रक्षक दवाईयों की कमी, भारत से मांगी दवाइयां

इस्लामाबाद: समाचार ऑनलाइन- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 रदद् किए जाने के बाद से झुंझलाए पाकिस्तान ने टशन दिखाते हुए, भारत से अपने हर तरह के व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए थे. लेकिन अब लगता है पाकिस्तान अपनी अकड़ ज्यादा दिनों तक नहीं दिखा पाया. पाकिस्तान मीडिया से खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान में जीवन रक्षक दवाइयों की भारी कमी हो गई है, जिसका अधिकतर आयात  भारत से किया जाता था. इस परिस्थति को भांपते हुए आंशिक व्यापार दोबारा सुचारू रखने का फैसला लिया है. यही नहीं इस संदर्भ में एक वैधानिक नियामक आदेश भी जारी किया है.

पाक ने भारत से 16 महीनों में आयात की 250 करोड़ रुपये की दवाइयां

इस संबंध में पाकिस्तान के जियो टीवी ने विस्तृत जानकारी दी है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा सोमवार को भारत से जीवन रक्षक दवाइयों की खेप आयात करने की मंजूरी दी गई है. यही नहीं अन्य प्रमुख दवाइयों के लिए भी पाकिस्तान की डिपेंडेंसी भारत पर ही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गत 16 महीनों के दरम्यान पाकिस्तान ने भारत से लगभग 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की केवल रेबीजरोधी की और जहररोधी टीकों की खरीदारी की थी.

पाकिस्तानी अख़बार ने पहली ही जताई थी कमी की आशंका

पाकिस्तान के नामी अख़बार डॉन में लगभग दो सप्ताह पहले एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी, जिसमें संगठन एम्पलायर्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान (EFP) ने कहा था कि, “भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करने से देश में आयात होने वाली जीवनरक्षक दवाएं बाजार से समाप्त हो सकती हैं. इसलिए दवाइयां प्राप्त करने का जब तक कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल जाता तब तक भारत से आयात में कुछ ढील दी जानी चाहिए.” हालाँकि भारत से दोबारा आंशिक व्यापार शुरू करने से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान को कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल पाया है, इसलिए मजबूरी वश भारत से दवाइयां आयात करने का निर्णय लिया है.