पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट :  भारतीय कॉन्टेंट पर ‘SHUT DOWN’ का आदेश 

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाइन – भारत-पाकिस्तान के रिश्ते इन दिनों तनावपूर्ण माहौल से गुजर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा था कि भारत ‘निर्दोष’ कश्मीरियों की हत्या कर रहा है। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि पाकिस्तान को अगर लोगों की भलाई करनी है तो पहले अपनी धरती पर पल रहे आतंकवाद को खत्म करना चाहिए। और अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है  कि भारतीय फिल्मों और टेलिविजन शो को दिखाने पर बैन को फिर से लागू कर दिया जाए। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने यह बैन तब सुनाया जब वह यूनाइटेड प्रड्यूसर्स असोसिएशन की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। यह याचिका पाकिस्तानी टेलिविजन चैनलों पर विदेशी कॉन्टेंट को दिखाए जाने से संबंधित थी। सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार ने ‘शट डाउन’ का आदेश देते हुए कहा कि सिर्फ ‘उचित कॉन्टेंट’ ही प्रसारित किया जाए।

जस्टिस निसार ने कहा, ‘वह हमारे बांध के निर्माण में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं और हम क्या उनके चैनलों को भी बैन नहीं कर सकते?’ बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने स्थानीय टेलिविजन और एफएम चैनलों द्वारा भारतीय कॉन्टेंट को प्रसारित किए जाने पर बैन लगाया था। हालांकि, 2017 में लाहौर हाई कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया था।

भारत पाकिस्तान युद्ध

1947 का भारत-पाक युद्ध, जिसे प्रथम कश्मीर युद्ध भी कहा जाता है, अक्टूबर 1947 में शुरू हुआ। पाकिस्तान की सेना के समर्थन के साथ हज़ारों की संख्या में जनजातीय लड़ाकुओं ने कश्मीर में प्रवेश कर राज्य के कुछ हिस्सों पर हमला कर उन पर कब्जा कर लिया, जिसके फलस्वरूप भारत से सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए कश्मीर के महाराजा को इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ अक्सेशन पर हस्ताक्षर करने पड़े। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 22 अप्रैल 1948 को रेसोलुशन 47 पारित किया।

1965, यह युद्ध पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्रॉल्टर के साथ शुरू हुआ, जिसके अनुसार पाकिस्तान की योजना जम्मू कश्मीर में सेना भेजकर वहां भारतीय शासन के विरुद्ध विद्रोह शुरू करने की थी। इसके जवाब में भारत ने भी पश्चिमी पाकिस्तान पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू कर दिए।

1999 में भारत पाकिस्तान का तीसरा युद्ध हुआ जिसे कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है यह युद्ध कारगिल जगह पर हुआ जिससे इसे कारगिल युद्ध कहते है। यह बहुत ठंडा इलाका था जिसमे पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर लिया था जब भारत की सेना को पता चला तो उन्होंने इसका मुहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान पर विजय प्राप्त  की।