‘वाद्य पूजन’ में गूंजेगी पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी  

पुणे | समाचार ऑनलाइन

-कई नामी कलाकार करेंगे आज होने वाले कार्यक्रम में शिरकत

इस साल का वाद्य पूजन कार्यक्रम बांसुरी सम्राट पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में आज शाम 6.30 बजे बाल गंधर्व रंग मंदिर में होने जा रहा है। कार्यक्रम में संगीत से जुड़ी कई विख्यात हस्तियां शामिल होंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के पूजन से होगी और इसके बाद वाद्ययंत्रों की पूजा की जाएगी। इस दौरान विख्यात गायक शंकर महादेवन, गज़ल गायक हरिहरन, हेश काले, आरती अंकलीकर, मराठी फिल्म संगीतकार शेलेंडर बरवे मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, तबला उस्ताद तौफिक कुरेशी, विजय घाटे और पंडित सुरेश तलवलकर भी इस साल पुणेवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

[amazon_link asins=’B00PLNMX88′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f0a2b458-a5f7-11e8-8ae0-9d20d2bc5ea9′]

पंडित चौरासिया ने कहा कि संगीत पुणे का एक अभिन्न हिस्सा है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि मुझे यहाँ आमंत्रित किया गया। वाद्य पूजन बहुत महत्वपूर्ण है। जब कलाकार अपने वाद्य यंत्रों को भगवान के रूप में देखते हैं तो कभी उनका अनादर नहीं करते।