सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2018 परीक्षा में सफल हुए छात्रों के अंक जारी किए

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2018 की परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं।सीबीएसई ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जुलाई में जारी किया था। इसके बाद सीबीएसई ने सफल हुए 55872 कैंडिडेट्स की लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार यूजीसी नेट का एग्जाम 8 जुलाई को हुआ था इसमें 11.48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
इस साल यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 55872 परीक्षार्थी सफल हुए है। जिनकी पूरी जानकारी जैसे (रोल नंबर, सब्जेक्ट, कैटेगरी, कुल मार्क्स) cbse की वेबसाइट पर पीडीएफ फाईल में दी गई है।
[amazon_link asins=’B01INWEX9U’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36222cf2-a5f5-11e8-8810-af0bb06db5be’]
इस साल 1148235 छात्रों ने नेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 859498 छात्र ही दोनों पेपर में शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक, इनमें से 55872 छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए, जबकि 3929 छात्रों ने दोनों (असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और जेआरएफ) के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इस साल जेआरएफ के लिए आयु सीमा को 2 साल बढ़ाकर 28 से 30 साल कर दिया गया था। इस बार सीबीएसई ने नेट परीक्षा के पैटर्न में भी कई बदलाव किए थे। जैसे पिछले साल तक इसके लिए तीन पेपर देने होते थे। इस साल सिर्फ दो ही पेपर का प्रावधान किया गया था।