नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने की JEE Main और अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET, JEE Main, NEET, GPAT और CMAT की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवार परीक्षा के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नेट की परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
[amazon_link asins=’B01LXUUPTU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e3ec3769-a5f1-11e8-bd00-ff6dcd96e2b1′]
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा इस बार लिखित होगी। उम्मीदवारों को पेन और पेपर के साथ परीक्षा देनी होगी। नीट की परीक्षा 5 मई 2019 को होगी। उम्मीदवार नीट की परीक्षा के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस परीक्षा क रिजल्ट 5 जून को जारी किया जाएगा।
[amazon_link asins=’B00LZPQK4E’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ebb21d9a-a5f1-11e8-939d-3b1603de7e54′]
वहीं जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन-मेन (JEE Main) की परीक्षा 6 से 20 जनवरी 2019 (JEE Main 1) को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 1 से 30 तक होंगे। परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को आएगा। JEE Main 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक होंगे और परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल को होगी।
ग्रेजुएट फॉर्मसी एप्टिट्यूड टेस्ट (GPAT) और कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (CMAT) की परीक्षा ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते  हैं। परीक्षा 28 जनवरी 2019 को होगी। परीक्षा का रिजल्ट 10 फरवरी को जारी किया जाएगा।