Parag Karandikar | गौरवपूर्ण ! ‘महाराष्ट्र टाइम्स’के मुख्य संपादक पराग करंदीकर ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ के सदस्य नियुक्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Parag Karandikar | महाराष्ट्र टाइम्स’के मुख्य संपादक पराग करंदीकर को ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ का सदस्य नियुक्त किया गया है. संपादक वर्ग से ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’का सदस्य बनने वाले करंदीकर मराठी न्यूजपेपर्स के दूसरे संपादक है. इससे पूर्व १९८० में ‘महाराष्ट्र टाइम्स’के संपादक गोविंद तलवलकर को इस वर्ग से सदस्य बनाया गया था.(Parag Karandikar)

‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ का सदस्य नियुक्त होना, पत्रकार की दृष्टि से बेहद अभिमान की बात समझी जाती है. अब तक अलग अलग वर्गों से आठ मराठी व्यक्ति को ‘प्रेस काउंसिल’का सदस्य बनाया गया है. न्यूज पेपर्स के मालिक वर्ग से इससे पूर्व ‘सकाल’के संस्थापक नानासाहेब परुलेकर और ‘लोकमत’ के विजय दर्डा सदस्य नियुक्त हुए थे, जबकि ‘श्रमिक पत्रकार’ वर्ग से अनंत बागाईतकर और विजय नाईक की नियुक्ति की गई थी.

‘विद्यापीठ अनुदान आयोग’ वर्ग से ‘सकाल’के प्रतापराव पवार और राजीव साबडे की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद अब संपादक वर्ग से करंदीकर की नियुक्ति हुई है. पराग करंदीकर पिछले तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में है. खेल, राजनीति, समाजिक, रक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर उन्होंने काफी कुछ लिखा है.

Web Title :  Parag Karandikar | Maharashtra Times Editor-in-Chief Parag Karandikar
Appointed as Member of Press Council of India