Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति अब ऐतिहासिक धरोहर स्थल ! पुणे महापालिका द्वारा घोषणा ; हेरीटेज वॉक में भी शामिल

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) को पुणे महापालिका द्वारा ‘ऐतिहासिक धरोहर स्थल’ के तौर पर घोषित किया गया है. इसके साथ ही महापालिका के हेरीटेज वॉक में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति को शामिल किया गया है.

 

ब्रिटिश शासन से भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सभी जाति धर्म को एक साथ लाने के लिए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव का कांसेप्ट रखा था. इसके अनुसार पुणे में 1892 में रंगारी ने तीन गणपति बिठाई. इसमें श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति भी शामिल था. पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन इस गणपति ट्रस्ट के विद्यमान उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी के तौर पर कार्यरत है. उनके पास उत्सव प्रमुख पद की जिम्मेदारी आने के बाद से हर वर्ष ट्रस्ट के जरिए गणेशोत्सव में विभिन्न उपक्रम किए जाते है. देश-विदेश से रंगारी गणपति के दर्शन के लिए लोग आते है. लेकिन इसके बावजूद महापालिका के ऐतिहासिक धरोहर स्थल की सूची में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति शामिल नहीं था. पुनीत बालन ने इसके लिए महापालिका से बात की और इसके बाद अब रंगारी गणपति की ऐतिहासिक धरोहर स्थल के रूप में घोषणा की गई है. इसके अलावा शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटक देख पाए इसके लिए महापालिका ने जो ‘हेरिटेज वॉक’ शुरू किया है, उसमें रंगारी गणपति को शामिल किया गया है. इस हेरीटेज वॉक में मध्य पुणे के बारह ऐतिहासिक धरोहर शामिल है.

 

रंगारी भवन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

क्रांतिकारियों का मायका माने जाने वाले रंगारी भवन में गुप्त हॉल, अंडरग्राउंड रोड, ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक हथियार, इस्ट इंडिया कंपनी की पेटी व वाडों का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम है. ट्रस्टी पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पुनीत बालन ने ‘इंद्राणी बालन फाउंडेशन के जरिए’ रंगारी भवन का नवीनीकरण कराया. इसलिए पुणे आने वाले पर्यटकों के लिए यह भवन आकर्षण केंद्र बन गया है.

 

देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) का बड़ा योगदान है. ऐतिहासिक धरोहर स्थल की सूची में महापालिका की तरफ से इस गणपति को शामिल किया गया इसका उत्सव प्रमुख और एक गणेश भक्त तौर पर दिल से खुशी हो रही है. आने वाले समय में इस ट्रस्ट के जरिए गणेशोत्सव का वैभव बढ़ाने के लिए और तेजी से प्रयास करेंगे.

पुनीत बालन, उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी

 

Web Title :- Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati is now a historical heritage site!

 

इसे भी पढ़ें