Pune Police Crime Branch News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 द्वारा पूर्व नगरसेवक मेहबूब पानसरे हत्या मामले में प्रत्यक्ष रुप से शामिल रहने वाले दो लोग डेक्कन परिसर से गिरफ्तार (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की टीम ने जेजुरी के पूर्व नगरसेवक मेहबूब सय्यदलाल पानसरे हत्या मामले में प्रत्यक्ष रुप से शामिल रहने वाले दो को डेक्कन परिसर से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक आयुक्त सतीश गोवेकर ने दी है.(Pune Police Crime Branch News)

 

इस मामले में पुलिस ने वनीस प्रल्हाद परदेशी (40, गुरूवार पेठ, पुणे. मूल नि ढालेवाडी, बेंद बस्ती, जेजुरी, पुणे) और महादेव विठ्ठल गुरव उर्फ काका परदेशी (65, ढालेवाडी, बेंद बस्ती, जेजुरी, पुणे) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जेजुरी के पूर्व नगरसेवक मेहबूब सय्यदलाल पानसरे ( जेजुरी) राष्ट्रवादी की नेता सांसद सुप्रिया सुले के करीबी माने जाते थे. पानसरे की जमीन के विवाद में शुक्रवार की शाम 5 बजे बेंदबस्ती में सिर पर कुल्हाडी और कोयता से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में साजिद युनुस मुलाणी और राजू फिरोज पानसरे (दोनों नि. जेजुरी रेल्वे स्टेशन के पास, ता. पुरंदर, जि. पुणे) जख्मी हो गए थे.(Pune Police Crime Branch News)

इस मामले में जेजुरी पुलिस स्टेशन में वणेश प्रल्हाद परदेशी, किरण वणेश परदेशी, स्वामी वणेश परदेशी, काका परदेशी और अन्य एक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार और सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के आदेशानुसार पुणे शहर में क्राइम ब्रांच की तरफ से कॉम्बिंग ऑपरेशन, क्राइम पेट्रोलिंग, नाकाबंदी, शातिर अपराधियों की जांच मुहिम की कार्रवाई शुरू की थी.(Pune Police Crime Branch News)

शनिवार 8 जून को सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर को पानसरे हत्या मामले के आरोपी वनीस परदेशी और महादेव विठ्ठल गुरव उर्फ काका परदेशी के डेक्कन परिसर में आने की गोपनीय जानकारी मिली थी. इसके तहत पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र जगदाले, ईश्वर आंधले, सचिन अहिवले, शंकर संपते, सैदोबा भोजराव, चेतन आपटे, प्रदभ्प गाडे, पवन भोसले की दो अलग अलग टीम तैयार कर कर डेक्कन परिसर में सर्च मुहिम शुरू की गई.

एंटी एक्सटॉर्शन सेल 2 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल ने वनीस परदेशी और काका परदेशी को डेक्कन परिसर से गिरफ्तार किया. उनसे दर्द मामले में पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों के मेहबूब पानसरे की हत्या में प्रत्यक्ष रुप शामिल होने की जानकारी सामने आई. आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पानसरे की हत्या करने की बात कबूल की. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस के जेजुरी पुलिस को सौंप दिया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र जगदाले, ईश्वर आंधले, सचिन अहिवले, शंकर संपते, सैदोबा भोजराव, चेतन आपटे, प्रदीप गाडे और पवन भोसले की टीम ने की है.

Web Title :  Pune Police Crime Branch News | Two Arrest In Mehboob Pansare Murder Case Jejuri