Parambir Singh | SIT करेगी परमबीर सिंग के खिलाफ दर्ज मामले की जांच, मुंबई पुलिस की ओर से नियुक्ति

मुंबई (Mumbai News) : कुछ दिन पहले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ फिरौती वसूलने का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच, यह जानकारी सामने आ रही है कि परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की ओर से एक एसआईटी (SIT) नियुक्त की गई है।

 

मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन (Marine Drive Police Station) में परमबीर सिंह (Parambir singh) और पांच अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामले की जांच के लिए एसआईटी नियुक्त की है। भाईंदर के बिल्डर श्यामसुंदर अग्रवाल (Shyamsunder Agarwal) ने परमबीर सिंह और पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मरीन ड्राइव में 15 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है।

 

शिकायतकर्ता श्याम सुंदर अग्रवाल के खिलाफ जुहू पुलिस थाने (Juhu Police Station) में मकोका (MCOCA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच भी वही एसआईटी (SIT) करेगी। परमबीर सिंह के खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा एक मामला मुंबई में और दो ठाणे में दर्ज किया गया है।

 

मरीन ड्राइव में दर्ज मामले में शिकायतकर्ता श्याम सुंदर अग्रवाल के खिलाफ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील (Underworld don Chhota Shakeel) से संबंध रखने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था।

 

एसआईटी में प्रमुख पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी होंगे। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर का एक अधिकारी इस जांच के जांच अधिकारी के रूप में कार्य करेगा।

 

एसआईटी में पुलिस निरीक्षक, पुलिस उप निरीक्षक और सहायक पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे।

 

Pune Rural Police | गुंडे गणेश रासकर की हत्या मामले में फलटण से गौरव लकड़े गिरफ्तार, मिरेवाड़ी शिवार के गन्ने में छिपा था

Amravati Crime | अमरावती हवाला कांड ! 2 फोर व्हीलर से 3 करोड़ 50 लाख रुपए जब्त, 4 गुजराती पुलिस कस्टडी में