पुणे के मार्केटयार्ड से पार्किंग चार्ज, किराया वसूलने का निर्णय स्थगित 

पुणे, 29 मई : मार्केटयार्ड के फल और सब्जी विभाग में थ्री और फोर  व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग चार्ज वसूलने का निर्णय बाजार समिति ने लिया है।  साथ ही परिसर में स्थित विभिन्न संगठनों के कार्यालय से किराया वसूल करने के निर्णय की भी घोषणा की हैं.

इसका कामगार संगठनों ने विरोध किया था।  इसके बाद आढ़त एसोसिएशन से चर्चा करने के बाद किसानों का नुकसान न हो इसके लिए यह निर्णय कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. फल व सब्जी विभाग में कुछ लोग कृषि प्रोडक्ट लेकर आने वाले वाहनों से गैरकानूनी रूप से पैसे वसूल करने की शिकायतें बढ़ गई थी।

इस पर रोक लगाने के लिए बाजार समिति ने पार्किंग की जगह पर वाहनों को सुरक्षा देकर पार्किंग चार्ज वसूलने  लिया था।  साथ ही बाजार परिसर में जिन-जिन कामगार संगठनों के कार्यालय है उनसे मासिक किराया वसूलने का निर्णय लिया गया था।

कार्यालय के किराये को लेकर कामगार संगठनों ने काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी थी।  साथ ही तर्क दिया था कि लॉकडाउन की वजह से उनका बिज़नेस घट गया है।  इसलिए कोरोना काम में इस निर्णय पर अमल नहीं किया जाये। इस तरह का पत्र आढ़त एसोसिएशन ने बहार समिति प्रशासन को दिया था।  इसलिए इन दोनों निर्णयों को स्थगित कर दिया गया है।  यह जानकारी बाजार समिति प्रशासक मधुकांत गरड़ ने दी है।