Pavana Dam | महाराष्ट्र : लोनावला में घूमने आये पर्यटक की पवना डैम में डूबने से मौत

लोनावला : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) – पवना डैम (Pavana Dam) के श्री वाघेश्वर मंदिर (Shri Wagheshwar Temple) के दर्शन करने के बाद पवना डैम (Pavana Dam) में नहाने उतरे युवक का पांव गहराई का अंदाज नहीं होने के कारण अंदर चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत (tourist drowned in pavana dam) हो गई। यह घटना रविवार की दोपहर 2 बजे श्री वाघेश्वर मंदिर परिसर में घटी।

मृतक का नाम शुभम सुरेश दुधाल (उम्र 21, नि – राजीव गांधीनगर, खड़की, पुणे ) है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम व उसका भाई संकेत के साथ कुछ 6 दोस्त रविवार की सुबह तुंग किला घूमने के लिए आये थे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे पवना डैम (Pavana Dam) के श्री वाघेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। मंदिर के दर्शन के बाद वे पवना डैम में नहाने के लिए उतरे। इसी दौरान शुभम पानी के अंदर चला गया और वह डूबने लगा।

उसके दोस्तों ने शोर मचाने लगे तो कई लोग वहां पहुंचे। लेकिन उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था इसलिए कोई फायदा नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी लोनावला पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय युवक रोहितउर्फ़ छोट्या जाधव, अक्षय उम्बरकर, रमेश गोनते, तानाजी गहरे की मदद से तलाशी शुरू की। करीब दो घंटे के बाद डूबे शुभम को बाहर निकाला गया। घटनास्थल वडगाव पुलिस (Vadgaon Police) की सीमा में होने के कारण मदद कार्य में दिक्कत

युवक के डूबने के बाद घटनास्थल पर लोनावला ग्रामीण पुलिस (lonavala gramin police) तुरंत पहुंची। मदद कार्य भी शुरू किया गया था। लेकिन जहां पर युवक डुबा था यह सीमा वाघेश्वर गांव में होने की वजह से वडगाव पुलिस को पंचनमा के लिए बुलाया गया। इसके बाद करीब एक घंटे में वडगाव पुलिस (vadgaon maval police) वहां पहुंची।

इस दौरान लोनावला ग्रामीण पुलिस (Lonavala gramin police) के नाइक विजय गाले, रफीक शेख, सुनील गवारी, भीमराव वालुंज, श्रीकांत घरादले व वडगाव पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष चामे, पुलिस हवलदार अजीत ननवरे, पुलिस हवलदार आशीष काले उपस्थित थे। घटना की जांच वडगाव पुलिस (vadgaon maval police) कर रही है।

Web Title : Pavana Dam | a tourist drowned in pavana dam lonavala gramin and vadgaon maval police

join our facebook page

Maharashtra Hindi News | भंडारा जिले के लाखनी में 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

Maharashtra Lockdown News | लॉकडाउन को लेकर ठाकरे सरकार दवारा बड़ा निर्णय लेने की तैयारी; स्वास्थ्य मंत्री का स्पष्ट संकेत

RSS Volunteers | कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देगा RSS; ढाई लाख जगहों पर करेंगे जनजागृति