देहूरोड में साइकिल की दुकान में लगी आग

देहूरोड : पुणे समाचार

पिंपरी चिंचवड़ के देहूरोड स्थित बाज़ार में भीषण आग लगी है। दमकल विभाग की 5 गाडियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं। आग खन्ना साइकिल नामक दुकान में लगी है। दुकान में प्लास्टिक और फाइबर का सामान होने के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। देहूरोड कैंटोनमेंट बोर्ड और महापालिका की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।