शिवलिंग तोड़ने से लोग आक्रोशित, रांची अपर बाजार में तनाव, दुकानें बंद

रांची.ऑनलाइन टीम  : झारखंड की राजधानी रांची में तनाव के कारण दुकानें बंद हो गईं। वहां स्थित औद्योगिक मंडी अपर बाजार के रंगरेज गली में स्थापित  25 साल पुराने इस शिव मंदिर में गुरुवार की सुबह 6 बजे पुजारी ने पूजा और आरती की। इसके बाद वे चैनल गेट लगाकर कहीं निकल गये थे। लौटने पर देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। घटना की जानकारी  जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची।

किसी तरह मामले को शांत कराया ही जा रहा था कि कुछ लोगों के हस्तक्षेप से माहौल बिगड़ गया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने जमकर हल्ला किया। विरोध में अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया है। स्थानीय युवक घटना पर विरोध जता रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, निश्चित तौर किसी असामाजिक तत्व ने मंदिर में घुसकर बदमाशी की है।

उसका उद्देश्य जानबूझकर तनाव पैदा करने का होगा। पुलिस जल्दी से जल्दी दोषियों को पकड़ने में तत्परता दिखाये। जानकारी मिलने पर सांसद संजय सेठ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबको भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषियों की पहचान की जायेगी। लोगों से उत्तेजना से बचने की सलाह दी।

गौरतलब है कि यह मंदिर अपर बाजार में है, जो रांची की सबसे बड़ी औद्योगिक मंडी है। यहां कपड़े से लेकर किराना तक और हार्डवेयर से लेकर सोने-चांदी की दुकानें भी हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।