अब दिल्ली और धुले की घटनाओं के नाम पर स्थायी सभा स्थगित

पुणे : समाचार ऑनलाइन 

दिल्ली और धुले की घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पिंपरी चिंचवड़ महापालिका की स्थायी समिति की सभा स्थगित कर दी गई। गौर करने वाली बात ये है कि सभा सीधे 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया था, जबकि महाराष्ट्र के धुले में अफवाह के चलते पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

[amazon_link asins=’B01LY8U33X’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’63ea5b61-7f7e-11e8-8766-ef150e90785a’]

वैसे, पिंपरी चिंचवड़ महापालिका में सभा स्थगित होने का रिकॉर्ड बनता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों की बात करें तो सर्वसाधारण सभा और स्थायी समिति की सभा छोटे-मोटे कारणों के चलते स्थगित की जाती रही हैं। बुधवार को महापौर नितिन कालजे की अध्यक्षता में स्थायी समिति की सभा में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी थी, लेकिन भाजपा के विलास मडिगिरे ने दिल्ली और धुले की घटनाओं के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सभा स्थगित करने का प्रस्ताव रहा, जिस पर सहमति बन गई। अब सभा अगले बुधवार यानी 11 जुलाई को होगी।