टू-व्हीलर सवार की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंककर लूटने वाले 2 गिरफ्तार

राजगुरुनगर : समाचार ऑनलाइन – यहां गुलानी घाट से टू-व्हीलर पर जा रहे शख्स को रोककर उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर झोंककर कैश और मोबाइल छीनकर फरार हुए चार लुटेरों को राजगुरुनगर पुलिस ने कब्जे में लिया है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। दो बालिग आरोपियों को खेड़ कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने आरोपियों को 26 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। यह जानकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर विक्रम गायकवाड़ ने दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिकेत प्रकाश पवले (उम्र 20 वर्ष) और अमोल ज्ञानेश्वर कदम (उम्र 19 वर्ष, दोनों। नि। कालूस, तहसील – खेड़) के रूप में की गई है। बाकी दो आरोपी नाबालिग हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसी साल 5 सितंबर को दत्तात्रय गणपत पवले (नि। वाफगांव, तहसील- खेड़) रात करीब 11 बजे टू-व्हीलर से गुलानी घाट से गुजर रहा था। इसी दौरान चारों आरोपियों ने उसे रोककर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर मारपीट की और 7 हजार रुपए कैश व 10 हजार का मोबाइल कुल 17 हजार का माल लेकर फरार हो गए। इस मामले में राजगुरुनगर पुलिस ने धारा 392 के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले की जांच चल रही ही रही थी कि मुखबिर से चारों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर चारों को पकड़ लिया।

इस संबंध में पुलिस सब इंस्पेक्टर विक्रम गायकवाड़ ने बताया कि गुलानी घाट से रात के वक्त गुजर रहे व्यक्ति को चार लोगों ने मिलकर लूट लिया। केस दर्ज होने के बाद डीसीपी गजानन टोम्पेे व पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की गई। इस टीम को मुखबिरों से खबर मिलने के बाद 21 नवंबर को दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने कब्जे में लिया। उनसे पूछताछ में दोनों ने गुनाह कबूल लिया। दोनों से अनिकेत व अमोल कदम के नाम की जानकारी हुई। उसके बाद दोनों को पकड़कर पुलिस ने उनसे लूट का माल बरामद कर लिया।