ग्रेड सेपरेटर के लिए प्राधिकरण ने मनपा को दी जगह

दो महीने पहले मनपा ने अतिरिक्त जमीन देने की मांग की थी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी के कालेवाड़ी फाटा में गे्रड सेपरेटर बनाने के लिए प्राधिकरण ने मनपा को जमीन देने को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद ग्रेड सेपरेटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस निर्णय से आईटी कंपनी की तरफ जाने वाले मार्ग की ट्रैफिक के सामान्य होने में मदद मिलेगी।

औंध-रावेत मार्ग में पिंपरी प्राधिकरण ने फ्लाईओवर बनाया है। तीन से साढ़े तीन वर्षों से इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें साई चौक के प्राधिकरण और मनपा का फ्लाईओवर और ग्रेड सेपरेटर बनाने का काम बाकी है। फिलहाल कालेवाड़ी फाटा से कस्पटे बस्ती के बीच साढ़े 400 मीटर लंबी दो ग्रेड सेपरेटर बनाने का निर्णय मनपा ने लिया है। मनपा ने प्राधिकरण से अतिरिक्त जमीन देने की मांग दो महीने पहले की थी। प्राधिकरण की सभा में ग्रेड सेपरेटर के लिए 1400 स्क्वे। मीटर अतिरिक्त जगह देने को मंजूरी दी गई।

रावेत से औंध बीआरटी मार्ग और कालेवा़ड़ी फाटा से कस्पटे बस्ती मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन ग्रेड सेपरेटर का काम पूर्ण होने के बाद ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी। कालेवाड़ी फाटा से कस्पटे बस्ती की दिशा में आने-जाने वाले वाहनों के लिए दो ग्रेड सेपरेटर बनाए जाएंगे। औंध से रावेत मार्ग में ग्रेड सेपरेटर व फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।