पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट जारी

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा, जबकि आंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे और कोलकाता में 28 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 30 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.26 रुपये, 71.37 रुपये, 74.89 रुपये और 71.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.32 रुपये, 65.07 रुपये, 66.25 रुपये और 66.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.37 रुपये, 69.24 रुपये, फरीदाबाद 70.62 रुपये और 70.40 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। वहीं, डीजल इन चारों शहरों में क्रमश: 62.84 रुपये, 62.71 रुपये, 63.66 रुपये और 63.45 रुपये लीटर मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 53.03 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 54.42 डॉलर प्रति बैरल रहा। ब्रेंट क्रूड में हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, डब्ल्यूटीआई का फरवरी अनुबंध 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 45.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हआ, जबकि कारोबार के दौरान भाव 46.22 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक उछला।