उम्‍मीदों पर खरी उतरी ‘सिंबा’ पहले दिन की इतनी कमाई

पुणे: समाचार ऑनलाइन – रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म “सिंबा” कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान, आशुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव और सोनू सूद लीड रोल में हैं।

जबरदस्‍त एक्‍शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एसीपी संग्राम भालेराव का रोल निभाया है, जो एक भ्रष्‍ट अधिकारी होता है। उसका एक मात्र मकसद सिर्फ पैसा कमाना है। इसीलिए वह डॉन बने सोनू सूद के इर्द-गिर्द रहता है। इसके बाद वह एक लड़की को अपनी बहन बना लेता है और जब उस लड़की का शोषण हो जाता है तो वो एंग्रीमैन बनकर सामने आता है।

“सिंबा” अब तक उम्‍मीदों पर खरी उतरी है। ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला के अनुसार, रणवीर सिंह के एक्‍शन की बदौलत फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया। भारत में यह फिल्मपहले दिन 22 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है। हालांकि रणवीर  अपनी पिछली फिल्म पद्मावत का ओपनिंग रिकॉर्ड नहीं ब्रेक कर पाए।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 दिसंबर को रिलीज हुई अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं कर पाई, इसका फायदा सिंबा को मिला। युवा वर्ग एक्‍शन फिल्म देखता है और ऐसे में लंबे समय से एक्‍शन फिल्म का इंतजार भी सिंबा ने खत्‍म किया।


फिल्म के ये 5 धमाकेदार डायलॉग –
1. ये कलयुग है कलयुग… यहां सब अपने मतलब के लिए जीते हैं।

2. मैं पुलिसवाला बना पैसा कमाने को… रॉबिनहुड बनके दूसरे की मदद करने के लिए नहीं।

3. ऐ कुछ नहीं बोलना मेरे भाईयों को… तीन कुत्ते बांध कर रखे हैं मैंनें…उनको पैडेगरी देता है और चौथा कुत्ता तू.. नोट देता है तेरे को… |

4. भालेराव… तुम्हें कभी किसी का एनकाउंटर करना हो ना… तो तुम मुझसे टिप ले लेना…

5. सच बोलूं सर… जब तक ये रेपिस्ट लोग को अपन पुलिस लोग ठोकते नहीं ना…तब तक कुछ नहीं बदलेगा सर… |