PHOTO VIRAL: सेना की वर्दी में महेंद्र सिंह धोनी ने की ‘बूट’ पॉलिश,  ‘इस’ फोटो ने जीता सभी का ‘दिल’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने के लिए क्रिकेट से आराम ले लिया है,  इस दौरान वह भारतीय सैनिकों के साथ कश्मीर में हैं और सेना को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं.

पिछले महीने हुए थे बटालियन में शामिल

धोनी पिछले महीने 106 TA बटालियन में शामिल हुए थे. इन दिनों धोनी कश्मीर घाटी की रखवाली में तैनात हैं. सेना ने बताया था कि धोनी 15 अगस्त तक सेना के साथ ही रहेंगे. इनदिनों धोनी की सेना के जवानों के साथ समय बिताते हुए कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. इनमें से एक फोटो सामने आई है, जो की बेहद खास है. इस फोटो में धोनी अपने बूट पॉलिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं; और तो और जिस कमरें में वे हैं वह भी बेहद साधारण है. धोनी की इस फोटो ने अब हर भारतवासी का दिल जीत लिया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

दिखे बूट पॉलिश करते  

इस फोटो में धोनी एक सैन्य वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही धोनी जिस रूम में ठहरे हैं, वह बहुत छोटा लगता और साधारण है. नागरिकों ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि धोनी,जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से भी अधिक रुपए कमाए हैं,  वे अपने जूते पॉलिश कर रहे हैं, जवानों के साथ रह रहे हैं, काबिलेतारीफ है. हाल ही में धोनी की जवानों के साथ वोलीबॉल खेलते हुए वीडियो और फोटोज भी सामने आए थे, जिन्हें भी काफी पसंद किया गया था. सेना की छावनी में धोनी लगभग 50 से 60 सैनिकों के साथ रह रहे हैं.

वतर्मान में तो धोनी थोड़े समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन सेना से लौटने के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि धोनी अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर क्या निर्णय लेने वाले हैं.