पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट को मौत के घाट उतारा  

मथुरा/समाचार ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में फिजियोथेरेपिस्ट महिला को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि आरोपी अपनी पत्नी की तीन लाख रुपए की डिमांड पूरी करना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लीवर की बीमारी से पीड़ित आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सात बोतल बीयर पी और इसके बाद शहर की सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली गेट बंद कॉलोनी पहुंच गया। आरोपी करीब दो घंटे तक फिजियोथेरेपिस्ट खुशबू अग्रवाल के घर के निकट घात लगाए रहा और जब उसे विश्वास हो गया कि इस घर में कोई मर्द नहीं है तो वह अंदर दाखिल हुआ और लूट का प्रयास करने लगा।

[amazon_link asins=’B07BQRV4PJ,B077PWMH85,B06XF78GJ2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’31d04daa-9023-11e8-afdb-0bd24fd4d88d’]

इस दौरान, मृतका ने उसका विरोध किया, आरोपी ने उसे काबू करने की लाख कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। इससे गुस्साए आरोपी ने खुशबू पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह चाकू भी उसने शराब के ठेके के पास से खरीदा था। यह वारदात 13 जुलाई की शाम को हुई थी। कुमार के मुताबिक, आरोपी रवींद्र की पत्नी ने उसके सामने शर्त रखी थी कि जब तक वो तीन लाख रुपए कमाकर नहीं लाता वो वापस नहीं आएगी। इसी शर्त को पूरा करने के लिए आरोपी ने खुशबू अग्रवाल को मौत के घाट उतार दिया।