आरक्षण की आग: सीएम ने दिया चर्चा का न्योता, चव्हाण बोले बात नहीं, काम करो

मुंबई/समाचार ऑनलाइन

मराठा आंदोलन हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है, लगातार दूसरे दिन तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठा क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार को अब चर्चा से आगे बढ़कर, काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत पहले चर्चा के बारे में सोचना चाहिए था। अब वक़्त आ गया है कि सरकार आरक्षण के संबंध में कोई एक्शन ले।

गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है। बुधवार को भी कई इलाकों से हिंसा की ख़बरें आईं। प्रदर्शनकारियों ने रेल और सड़क मार्ग पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन के उग्र होते रूप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों को आज शाम अपने कार्यालय में चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।