पायलट मारिया के पति का आरोप, हादसे के लिए कंपनी ज़िम्मेदार

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर में क्रैश होने वाले चार्टर्ड प्लेन का शिकार बनीं पायलट मारिया कुबेर के पति प्रभात ने कंपनी को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद कंपनी ने प्लेन को टेकऑफ करवाया।

मारिया के पति ने कहा कि चीफ पायलट प्रदीप से कल बात हुई थी उन्होंने कहा था कि टेस्ट फ्लाइट नहीं होगी। आज सुबह मेरी पत्नी ने भी फोन पर कहा था कि फ्लाइट टेस्ट नहीं होगा। यूवाय कंपनी ने मौसम खराब होने के बावजूद टेस्ट फ्लाइट टेक ऑफ करवाई। इस हादसे में हुई पांच लोगों की मौत के लिए कंपनी जिम्मेदार है।

प्रभात के मुताबिक मारिया को 1000 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था। वो सुबह आठ बजे घर से निकली थी, एक बजे मैंने मैसेज करके पूछा कि किया कहां हो? लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कंपनी के सीईओ अनिल चौहान जो अभी तक हमसे मिलने भी नहीं आए हैं। गौरतलब है कि इस विमान हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।