पिंपरी चिंचवड़ की छात्रा को जापान में मिला 20 लाख का पैकेज

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड एज्युकेशन ट्रस्ट के (पीसीईटी) रावेत स्थित पिंपरी चिंचवड कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग ॲण्ड रिसर्च (पीसीसीओईआर) की छात्रा श्रुती सुब्रमण्यम को जापान के टोकीयो स्थित कोनिका कंपनी में सालाना 20 लाख रुपए का पैकेज मिला है। वह कंपनी के रिसर्च ॲण्ड डेवलपमेंट विभाग में चुनी गई है।

पीसीसीओईआर के अंतरराष्ट्रीय भाषा प्रशिक्षण केंद्र में बीते तीन सालों से जापानी भाषा सिखाई जा रही है। पिछले साल इन केंद्र की छात्रा अंजली टेके को 17 लाख रुपए सालाना पैकेज पर चुना गया था। अब श्रुति सुब्रमण्यम को जापान की कोनिका कंपनी में 20 लाख रुपए का सालाना पैकेज पर चयनित किया है।

श्रुति को मार्गदर्शन करने वाले प्राचार्य डॉ. हरिष तिवारी, सेंट्रल ट्रेनिंग ॲण्ड प्लेसमेंट के अधिष्ठाता डॉ. शितलकुमार रवंदले, प्रशिक्षण केंद्र के मार्गदर्शक प्राध्यापक गुलाब सिरसकर, प्रा. अमृता मुसले, प्रा. सोनाली लुणावत, प्रा. महेंद्र सालुंखे और श्रुति को पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्षा पद्माताई भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे, विश्वस्त व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील, विश्वस्त भाईजान काझी, कार्यकारी संचालक डॉ. गिरीष देसाई, प्रा. राजेंद्र कानफाडे आदि ने बधाइयां दी है।