पिंपरी चिंचवड: 4 एसीपी और 15 पीआई के ट्रांसफर

पिंपरी। संवाददाता – आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में शुरू ट्रांसफर के दौर में 4 एसीपी और 15 पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) के इंटर्नल ट्रांसफर किए गए। पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने बुधवार की रात ट्रांसफर के आदेश जारी किए। इसमें वाकड़ विभाग के एसीपी श्रीधर पांडुरंग जाधव प्रशासन, प्रशासन विभाग की एसीपी अश्विनी राख को वाकड, देहूरोड के एसीपी गणपतराव सदाशिव माडगुलकर को स्पेशल ब्रांच व कंट्रोल रूम, स्पेशल ब्रांच व कंट्रोल रूम के एसीपी श्रीकांत मोहिते को देहूरोड विभाग का पदभार सौंपा गया है।
ट्रांसफर किए गए पुलिस इंस्पेक्टरों में आर.पी. चौधर (आलंंदी पुलिस थाना), आर.पी. कुंटे (भोसरी एमआयडीसी), बालाजी सोनटक्के (एमओबी/पीसीबी से एसपीआई चिखली थाना), प्रदिप लोंढे (चिंचवड थाने से देहुरोड ट्रैफिक), भिमराव शिंगाडे (स्पेशल ब्रांच से एसपीआई चिंचवड थाना), डॉ विवेक मुगलीकर (चिखली थाना से एमओबी/पीसीबी, अतिरीक्त कार्यभार सायबर), शिवाजी गवारे (हिंजवडी से स्पेशल ब्रांच), सुनिल पिंजण (वाकड थाना से पासपोर्ट वेरिफिकेशन), देवेंद्र चव्हाण (एसआईटी चाकण से भोसरी थाना), अजय जोगदंड (पासपोर्ट वेरिफिकेशन से हिंजवड़ी थाना), खंडेराव खैरे (स्पेशल ब्रांच से निगड़ी ट्रैफिक), रविंद्र निंबालकर (निगडी ट्रैफिक से ट्रैफिक प्रोसिक्युशन शाखा), शंकरराव आवताडे (चिखली थाने से एसपीआई भोसरी थाना), ज्ञानेश्वर साबले (नई नियुक्ति वाकड़
थाना), सतिश पवार (देहुरोड ट्रैफिक से एसपीआई निगड़ी), मनिष कल्याणकर (नई नियुक्ति कंट्रोल रूम) का समावेश है।