Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी चिंचवड में बडी दुर्घटना, स्‍वीमिंग पुल में क्लोरीन गैस का लीकेज, कुछ लोग हुए बेहोश

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pimpri Chinchwad Crime News | चिंचवड शहर के कासारवाडी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्‍वीमिंग पुल में सुबह आठ बजे क्लोरीन गैस का लीकेज हुआ. तैरने के लिए आए लोगों को इससे परेशानी होने लगी और कुछ लोग बेहोश हो गए तो इसका पता चला. जिस वक्‍त गैस लीकेज हुआ उस वक्‍त 22 लोग थे इनमें से 11 लोगों को परेशानी होने लगी. इन सभी पीड़ितों को उपचार के लिए यशवंतराव चव्हाण हॉस्‍पिटल में भेजा गया.(Pimpri Chinchwad Crime News)

गैस लीकेज की घटना का समय पर पता चलने की वजह से बडी दुर्घटना टल गई. लेकिन, स्‍थिति बेहद भीषण थी. परिसर में 500 मीटर तक क्लोरीन गैस फैल गया था. सतर्कता के तौर पर पुलिस ने स्‍वीमिंग पुल के सामने की सड़क बंद कर दी.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंची. सुबह के बैच में तैरने के लिए आए 20 से 22 लोगों में 11 लोगों को गैस लीकेज से परेशानी होने लगी. इस घटना के कारण पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका की लापरवाही सामने आई है.