Pimpri Chinchwad Cyber Police | पिंपरी : शेयर मार्केट में निवेश करने पर अधिक मुनाफा देने वाले आरोपियों के तार बैंकॉक तक जुड़े

पिंपरी : पुणे पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pimpri Chinchwad Cyber Police | शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने (Investment In Share Market) पर अधिक से अधिक पैसे दिलाने का झांसा (Lure Of Double Money) देकर एक महिला से आर्थिक ठगी (Cheating Fraud Case) करने वाले दो लोगों को पिंपरी चिंचवड साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे की गई पूछताछ में अपराध के तार बैंकॉक तक फैले होने की जानकारी सामने आई हैं. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त क्राइम संदीप डोईफोडे (DCP Sandeep Dohiphode) ने दी है.

आईबीकेआर, क्रेसेट अकादमी, गोल्डमैन सच व्हाट्सअप ग्रुप का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता को करोड़ो रुपए का चुना लगाने वाली कंपनी के खिलाफ 10 लाख 69 हजार 575 रुपए के आर्थिक ठगी की शिकायत वाकड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. इस मामले की व्यापकता बड़ी होने के कारण पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने इस मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर किया था. मामले की जांच करने पर आरोपी }दवारा ठगी के पैसे से गुजरात के सोनार की दुकान से सोना खरीदने की जानकारी साइबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण स्वामी को मिली थी. इस जानकारी के आधार व ‘शिकायतकर्ता दवारा आरोपी के अकॉउंट में जमा किये गए पैसे का तकनिकी विश्लेषण कर गुजरात से अमित जगदीश चंद्र सोनी को कब्जे में लिया।

अमित सोनी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह सोने के व्यापारी से सोना लेकर उसे कैश में तब्दील कर नजीर गाजी को देता था. अहमद गाजी यह कैश मुफ्दल व उसके भाई आदिब को यू .एस.डी.टी में क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर भेजता था . आरोपी अहमद के सगे भाई आबिद व मुफ्दल बैंकॉक में रहकर वहां के आंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के साथ काम करने का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने अब तक छह अकाउंट से पैसे निकाल कर कैश अपने यू .एस.डी.टी में बैंकॉक में भेजते नज़र आये है. आरोपियों के कुल छह अकाउंट के खिलाफ देश में कुल 177 शिकायत प्राप्त हुई है. 100 करोड़ से अधिक रकम की ठगी होने की जानकारी जांच में सामने आई है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे (IPS Vinay Kumar Choubey), अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी (IPS Vasant Pardeshi), पुलिस उपायुक्त क्राइम संदीप डोईफोडे, सहायक पोलीस पुलिस आयुक्त विशाल हिरे (ACP Vishal Hire) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगारे (Sr PI Vaibhav Shingare), सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पानमंद (API Sagar Panmand), सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण स्वामी (API Pravin Swami), पुलिस उपनिरीक्षक सागर पोमन, पुलिस कांस्टेबल नितेश बिचेवार, अतुल लोखंडे, कृष्णा गवली, रजनीश तारु की टीम ने की .

Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार