Poona Gujarati Bandhu Samaj | श्री पूना गुजराती बंधू समाज का चुनाव निर्विरोध संपन्न ! अध्यक्ष पद पर नितिनभाई देसाई व मैनेजिंग ट्रस्टी पद पर राजेश शाह का फिर से चयन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –Poona Gujarati Bandhu Samaj | श्री पूना गुजराती बंधू समाज की कार्यकारिणी की वर्ष २०२४ – २०२९ का पंचवर्षीय चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है. इस चुनाव में संस्था के अध्यक्ष पद पर चौथी बार नितिनभाई देसाई को एकमत से चुना गया. २०११ से नितिनभाई देसाई (Nitinbhai Desai) इस संस्था के अध्यक्ष पद को संभाल रहे है. उपाध्यक्ष पद पर वल्लभभाई पटेल का पहली बार चयन हुआ है. जबकि मैनेजिंग ट्रस्टी के तौर पर जयराज ग्रुप (Jairaj Group) के संचालक राजेश शाह (Rajesh Shah) का लगातार दूसरी बार सर्वानुमति से चयन हुआ है. ज्वाइंट मैनेजिंग ट्रस्टी के तौर पर नैनेश नंदू का चयन किया गया है. सचिव पद पर राजेंद्र शाह की जबकि कोषाध्यक्ष के तौर पर हरेश के शाह का चयन हुआ है. कुल २१ ट्रस्टियों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, तीन महिला प्रतिनिधि व १६ ट्रस्टी की पूरी कार्यकारिणी का चयन हुआ है.

नितिनभाई देसाई पुणे के फेमस एच वी देसाई आई हॉस्पिटल और द पूना गुजराती केलवणी मंडल संस्था के अध्यक्ष है. राजेश शाह द पूना गुजराती केलवणी मंडल शैक्षणिक संस्था के चेयरमैन व एच वी देसाई आई हॉस्पिटल के चेयरमैन है. पूना हॉस्पिटल, जनसेवा फाउंडेशन, विवेकानंद इंस्टीट्यूट इत्यादि कई संस्थाओं के विभिन्न पदों पर कार्यरत है.

श्री पूना गुजराती बंधू समाज वर्ष १९१3 से पुणे के ११० वर्ष की परंपरा वाली गुजराती समाज के लिए
काम करने वाली संस्था है. यह संस्था सौ वर्ष से अधिक समय से पुणे के गुजराती समाज के लोगों के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, व्यवसाय, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों पर कार्यरत है.
इस संस्था में छह हजार से अधिक आजीवन सदस्य है. इस संस्था का कोंढवा में छह एकड़ जमीन पर गुजरात भवन व जयराज स्पोर्ट्स एवं कन्वेंशन सेंटर नया सांस्कृतिक भवन करीब २,५०,००० स्क्वायर मीटर जमीन पर बनाया जा रहा है. यहां पर विभिन्न खेल व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा का आयोजन होगा. इस वर्ष के आखिर तक इसका उद्घाटन करने की योजना होने की जानकारी राजेश शाह ने दी है.

Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार