पिंपरी-चिंचवड़: कोरियाई बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान

पुणे | समाचार ऑनलाइन

दुनिया को बचाने के अभियान पर निकले दक्षिण कोरिया के छात्रों ने पिंपरी-चिंचवड़ के महात्मा फुले महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्वच्छता मुहिम चलाई। आज सुबह से कॉलेज कैम्पस में सभी छात्र साफ़-सफाई करते नज़र आये। ‘असेज़’ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट का एक वैश्विक समूह है, जो पृथ्वी को साफ़ रखने की दिशा में काम करता है। दक्षिण कोरिया की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के 20 से 25 छात्र इसी के तहत भारत आये हुए हैं।

[amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a36c49f1-a201-11e8-928b-1164992d5179′]

बेंगलुरु, मुंबई के बाद यह बच्चे पुणे पहुंचे हैं, 1 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत कोरियाई छात्र भारतीय छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस को स्वच्छ बनाने में लगे। शुक्रवार सुबह सभी बच्चों ने महाविद्यालय परिसर में घास की कटाई की और फिर दूसरे साफ़-सफाई के कामों में जुट गए। कोरियाई छात्रों ने बताया कि उनका मकसद भारत सहित सभी देशों को स्वच्छ बनाना है। आगे भी वो इसी तरह भारत आकर स्वच्छता मुहिम चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ आकर काफी अच्छा लगा।