पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के नगरसेवकों व कर्मचारियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता

* नगरसेवक एक महीने का मानधन तथा कर्मचारी एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में देंगे

* विधायक लक्ष्मण जगताप ने दी महत्वपूर्ण जानकारी : करीब डेढ़ करोड़ की राशि जमा होगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कोल्हापुर व सांगली में बाढ़ से तबाह हुए किसानों को पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा भी सहायता दी जा रही है। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के सभी नगरसेवकों ने अपना एक महीने का मानधन तथा कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री रिलीफ फंड को देने का निर्णय लिया है। चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए सहायता राशि को लेकर बीजेपी के शहराध्यक्ष विधायक लक्ष्मण जगताप द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके जरिए बाढ़ग्रस्त लोगों को सवा से डेढ़ करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी। यहां महापौर राहुल जाधव, सत्तारूढ़ पार्टी के गुट नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी, पिंपरी-चिंचवड़ कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बबन झिंजुर्डे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विधायक जगताप ने कहा, ङ्गमहाराष्ट्र में कई सालों बाद इतनी भीषण बारिश हुई है। सरकार व प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को अपने स्तर पर सहायता दे रहे हैं। विपदा की तुलना में सहायता बहुत कम पड़ रही है। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा बाढ़ग्रस्त भागों में रेस्क्यू बोट व अन्य सामग्रियां भेजी गई हैं। नगरसेवकों एवं कर्मचारियों ने भी बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायता हेतु यह निर्णय लिया है। हम चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए और राशि जुटाने का प्रयास करेंगे।फ

एनसीपी द्वारा भी सहायता की घोषणा
कोल्हापुर, सांगली, कराड व कोयना भागों के बाढ़ग्रस्त  नागरिकों की सहायता हेतु एनसीपी नगरसेवकों ने भी एक महीने का मानधन सीएम रिलीफ फंड में जमा कराने की मांग विपक्षी नेता विट्ठल उर्फ  नाना काटे ने मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर को ज्ञापन देकर की है। ज्ञापन में कहा गया है कि रेसीडेंशियल एरिया में पानी घुस जाने से हजारों नागरिकों को खाली हाथ भागने पर मजबूर होना पड़ा। उनके घरों की सभी सामग्रियां नष्ट होने से वे बेघर हो गए हैं। बाढ़ उतर गई है, मगर जनजीवन को पटरी पर लाना एक चुनौती है। सरकार उनकी सहायता कर रही है, मगर वह अपर्याप्त है। इसलिए उनकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है। नागरिकों को सहायता मिलनी चाहिए।
मनपा में एनसीपी के 36 व दो मनोनीत सहित 38 नगरसेवक हैं। ये सभी अपनी अगस्त की मानधन की राशियां सीएम रिलीफ फंड को देंगे। इन सभी की अगस्त की पूरे माह की मानधन की राशि का चेक दिए जाने की मांग मनपा आयुक्त से की गई है।