पिंपरी-चिंचवड का मोका का फरार आरोपी गिरफ्तार

पिंपरी: पुणेसमाचार आॅनलाइन

पिंपरी चिंचवड इलाके का मोका का सात महीने से फरार आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पिंपरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते शातिर बदमाश पर सात महीने पहले फायरिंग करनेवाला फरार आरोपी को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सचिन प्रकाश जावलकर (35, निवासी हवेली) को गिरफ्तार किया गया है।

बोपखेल इलाके में कुछ सालों पहले राकेश घुले का अर्जुन देवकर और उसके साथीदार संतोष कुरावत ने हत्या की थी। उसके बाद राजेश घुले के भाई शशिकांत और उनके साथीदारों ने अर्जुन देवकर का शिवाजी रोड पर शाहू चौक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घुले सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस दरम्यान पिंपरी इलाके में संतोष कुरावत पर आठ महीने पहले फायरिंग की गई थी। इस मामले में घुले और उनके साथीदारों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जावलकर तब से फरार था। शशिकांत घुले और उनके साथीदारों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के अंतर्गत कारवाई की गई थी।

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी अमोल पवार को खबरी द्वारा जावलकर के बारे में जानकारी मिली थी कि वो दरीपुल इलाके में अपने दोस्तों से मिलने आनेवाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर सचिन जावलकर को गिरफ्तार किया। यह कारवाई सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार वाघचवरे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर दत्ताजीराव मोहिते, अमोल पवार, कुंदन शिंदे, कृष्णा निढालकर, अभिजीत रत्नपारखी, सर्फराज देखमुख, उज्जवल मोकाशी, महेश मंडलिक, शिवदत्त गायकवाड ने की है।