केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने दिए 98 लाख

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
बरसात और बाढ़ से पूरे केरल राज्य को पूरी तरह से तबाह कर रख दिया। देशभर और विदेशों से भी केरलवासियों की सहायता के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में पिंपरी चिंचवड़ मनपा के 133 नगरसेवकों ने केरल की सहायता के लिए अपना एक माह का मानदेय दिया है। इसके साथ ही मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के एक दिन का वेतन भी दिया गया। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 98 लाख 10 हजार 624 रुपए का चेक सौंपा गया।
[amazon_link asins=’B077RTRHHQ,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3921dcc4-b68b-11e8-ad94-8b4174d64778′]
इस मौके पर महापौर राहुल जाधव, विधायक महेश लांडगे, लक्ष्मण जगताप, वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर, निर्दलीयों के गुटनेता कैलाश बारने, पिंपरी चिंचवड़ मनपा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बबन झिंझुर्ड, महासचिव चारुशिला जोशी, कार्याध्यक्ष शिवाजी एलवंडे, मुकुंद वाखारे, संजय कुटे, बालाजी अय्यंगार, कोषाध्यक्ष नितिन समगिर आदि समेत मनपा के कई पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’411dee02-b68b-11e8-8841-056cd9a4417b’]
गौरतलब हो कि, अतिवृष्टि ने केरल में हाहाकार मचा रखा था। समस्त केरलवासियों को मदद की जरूरत है। इसके मद्देनजर मूल केरलवासी रहे भाजपा नगरसेवक बाबू नायर ने सभागृह में केरल के लिए मदद देने की गुहार लगाई। उन्होंने नगरसेवकों से एक माह का मानदेय और कर्मचारी व अधिकारियों से एक दिन के वेतन देने की मांग की। उनका समर्थन करते हुए विपक्ष के नेता दत्ता साने और शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने भी मदद की अपील की। इसके अनुसार मनपा के सभी 133 नगरसेवकों का एक माह के मानदेय केरल की मदद हेतु भेजने का फैसला किया गया। नगरसेवकों को 15 हजार रुपए प्रति माह मानदेय मिलता है। इसके अनुसार पांच मनोनीत सदस्यों समेत 133 नगरसेवकों के कुल 19 लाख 95 हजार रुपए जमा हुए।