अनशन के 19वें दिन हार्दिक पटेल ने क्यों तोडा अनशन

अहमदाबाद | समाचार ऑनलाइन 
किसानों की कर्ज माफी और पार्टीदारों के आरक्षण की मांग के लिए हार्दिक पटेल पिछले 19 दिनों से अनशन पर बैठे थे और अब आखिर हार्दिक ने अपना अनशन ख़त्म कर दिया है। आज दोपहर करीब 3 बजे हार्दिक ने नारियल पानी पी कर अपना अनशन ख़त्म किया है । खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल, उमाधाम  ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल द्वारा हार्दिक को नारियल पानी पिलाया गया।
टॉपलेस हुई एक्ट्रेस का सचिन तेंडुलकर पर संगीन आरोप 
[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a7a8ae9d-b687-11e8-8a27-b98576df8fc5′]
अनशन तोड़ने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, उन्हें समझाया गया कि उन्हें जिन्दा रहकर अपनी लड़ाई लड़नी है। सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज  19 दिन दोपहर तीन बजे उपवास आंदोलन ख़त्म करूँगा।
[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00MIFJMZE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cd6a5cc2-b687-11e8-a1a7-6b7a44902d99′]
बता दे की हार्दिक ने 25 अगस्त को अनशन शुरू किया था। कुछ दिनों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और अनशन के 14वें दिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहा से वह दो दिन में बाहर आ गए थे। हालत ख़राब होने के बावजूद हार्दिक ने अपना अनशन जारी रखा पर आज अनशन के 19वें दिन हार्दिक ने अपना अनशन तोड़ा ।