तेल के बढ़ते दामों के विरोध में राकांपा ने निकाली शवयात्रा

चिंचवड़ : पुणे समाचार

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में शनिवार को राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने चिंचवड़ के चाफेकर चौके से चिंचवड़ स्मशानभूमि तक शवयात्रा निकाली। इस दौरान ‘राम नाम सत्य है मोदी सरकार भ्रष्ट है’ के नारे लगाए गए। विरोध-प्रदर्शन में महिला शहर अध्यक्ष वैशाली कालभोर,पूर्व मेयर अपर्णा डोके,विशाल वाकडकर,फजल शेख, सुनील गव्हाने, वर्षा जगताप  और कार्यकर्ता शामिल थे।

इस मौके पर विशाल वाकडकर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज पेट्रोल की कीमत 83रुपए हो गई है, लेकिन कांग्रेस और राष्ट्रवादी की सरकार में कच्चा तेल 105डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद दाम 75 रुपये के आस पास थे।

नहीं निभाया वादा
उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा वक़्त में कच्चा तेल 86 डॉलर के आसपास है, लेकिन दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है। मगर सरकार इस बारे में कुछ सोचना नहीं चाहती। भाजपा जिस वादे के सहारे सत्ता में आई थी वो उसने अब तक नहीं निभाया है। यही वजह है कि हमें सड़क पर उतरना पड़ा।”