डोकलाम पर चीन से नहीं हुई कोई बात

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे में डोकलाम जैसे गंभीर मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात के दौरान चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट और डोकलाम को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं हुई। आपको बता दें कि चीन के बेल्ड ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के तहत बन रहा चाइना-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। इसे लेकर भारत को आपत्ति रही है। इसके उलट मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ गंगा सफाई समेत कई अन्य मुद्दों पर ज़रूर बात हुई। विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि गंगा सफाई, व्यापार संतुलन पर बातचीत के साथ ही सीमा पर तनाव को कम करने को लेकर दोनों देशों में सहमति दिखी और दोनों ने कहा कि वे अपनी सेनाओं को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देंगे।

शांति से सुलझाएंगे सीमा विवाद
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, जहां मिलकर काम किया जा सकता है। दोनों देश अपने मसलों को आपसी संवाद से निपटाने में सक्षम हैं। भारत-चीन सीमा के सवाल को लेकर दोनों नेता मानते हैं कि यह शांति के साथ सुलझना चाहिए। दोनों नेताओं की मीटिंग में व्यापार संतुलन को लेकर बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कल्चरल और पीपल-टु-पीपल रिलेशन को मजबूत करने पर भी बात हुई।

चिनफिंग को पसंद भारतीय फिल्में
विजय गोखले के मुताबिक, इस मीटिंग में आध्यात्म, तकनीक, ट्रेड,मनोरंजन और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई। इस बात पर भी सहमति बनी कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय फिल्में चीन आएं और चीन की फिल्मों को भारत में जगह मिले। खुद शी चिनफिंग ने कहा कि मैंने भी कई भारतीय फिल्में देखी हैं और चीन में ज्यादा से ज्यादा ऐसी फिल्में आनी चाहिए।