पिंपरी चिंचवड़: प्रेमलोक पार्क नहीं ऑटो क्लस्टर से शुरू हो सकता है नए आयुक्तालय का कामकाज

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
लंबे अरसे से की जा रही मांग के चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय की घोषणा तो हो गई, यहां तक कि पुलिस आयुक्त से कई आला अधिकारियों की नियुक्ति भी हो गई है, इसके बावजूद इसके कामकाज शुरू होने की राह की बाधाएं नहीं हट पा रही है। जिस स्कूल की इमारत में पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू किया जाना है वहां का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में 15 अगस्त को आयुक्तालय शुरू होने की राह में दिक्कतें नजर आ रही हैं। हांलाकि पुलिस विभाग और पिंपरी चिंचवड़ मनपा दूसरे विकल्प भी तलाश रहे हैं। इस कड़ी में माना जा रहा है कि चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित स्कूल इमारत का काम पूरा होने तक उपायुक्त कार्यालय या फिर ऑटो क्लस्टर से नए आयुक्तालय का कामकाज शुरू हो सकता है।
amazon_link asins=’B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4c3bb103-96d9-11e8-ac38-d3eba07b2b6a’]
इस संभावना को बल मिल रहा है, शुक्र[वार को पिंपरी चिंचवड़ के नए और पहले पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन के दौरे से। प्रेमलोक पार्क की स्कूल इमारत, जहाँ स्थायी रूप से आयुक्तालय के निर्माण होने तक पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरु किया जाना है, का अधूरा काम पूरा होने तक दूसरे विकल्प खोजे जा रहे हैं। इस विकल्प में चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर की इमारत को भी शामिल किया गया है। नए पुलिस आयुक्त नियुक्ति के बाद आज पहली बार पिंपरी चिंचवड़ शहर पधार रहे हैं। इस दौरे में वे ऑटो क्लस्टर इमारत का भी मुआयना करेंगे। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो औद्योगिक क्षेत्र के लिए रिसर्च, एक्सिबिशन आदि के लिए बनाए गए ऑटो क्लस्टर की इमारत से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू हो सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस विभाग 15 अगस्त के मुहूर्त को चूकने नहीं देगा।
गौरतलब हो कि, बीते कई सालों की मांग और कोशिशों के बाद पिंपरी चिंचवड़ के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय मंजूर हुआ है। आयुक्तालय के लिए स्थायी तौर पर प्रशस्त इमारत का निर्माण होने तक पिंपरी चिंचवड़ मनपा से किराये पर इमारत हासिल कर आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क में मनपा की एक स्कूल इमारत निश्चित की गई है। यहाँ से मौजूदा स्कूल के स्थानांतरण को अभिभावकों ने पुरजोर विरोध दर्शाया। इसके लिए आंदोलन भी किये गए, मगर बाद में यहीं पुलिस आयुक्तालय शुरू करना तय किया गया। मनपा ने इस इमारत के साथ ही शहर में उपायुक्त कार्यालय के भी जगह उपलब्ध कराई है। स्कूल इमारत को आयुक्तालय के अनुरूप बनाने का कामकाज शुरू किया गया, मगर उसे समय पर पूरा करने में मनपा प्रशासन और सत्तादल भाजपा दोनों नाकाम साबित रहे हैं। इसके चलते इस इमारत का काम पूरा होने तक उपायुक्त कार्यालय या ऑटो क्लस्टर इमारत से आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिश जारी है। आज शाम इन दोनों जगहों का मुआयना नए पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन शहर में पधार रहे हैं।