पिंपरी मनपा हर महीने दिव्यांगों को 2 हजार रुपए पेंशन देगी

पहली बार छह महीने की पेंशन 12 हजार रुपए एक साथ दी जाएगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – शहर में दिव्यांगों के लिए हर महीने दो हजार रुपए की पेंशन योजना शुरू की गई है। 3 दिसंबर को पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा। पेंशन की रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा होगी। शुरुआत में छह महीने की पेंशन 12 हजार रुपए एक साथ पात्र लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में जमा होगी। यह जानकारी सहायक मनपा आयुक्त स्मिता झगड़े ने दी।

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा नागर वस्ती विकास योजना के जरिए दिव्यांगों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके तहत मनपा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांगों के लिए आर्थिक मदद (पेंशन) योजना पहली बार शुरू की गई है। शहर के दिव्यांगोेंं से इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इस योजना के तहत अब तक 2200 दिव्यांगों ने आवेदन किया है। इन सभी आवेदनों की जांच की गई। पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जिनके आवेदनों के साथ भेजे गए डाक्यूमेंट्स में गड़बड़ियां पाई गईं उन्हें इसे दुरुस्त करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। जो दिव्यांग अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अपना आवेदन नागर वस्ती विकास विभाग में जमा कर सकते हैं।

नागर वस्ती विकास योजना विभाग के जरिए दिव्यांग कल्याणकारी योजना के तहत 3 दिसंबर को चिंचवड़ के प्रा। रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व दिव्यांगों से संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगों को मनपा सम्मानित करेगी। इस दौरान संत गाडगे महाराज-दिव्यांग व दिव्यांग जोड़ियों को विवाह के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नई आर्थिक मदद (पेंशन) योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

सहायक मनपा आयुक्त स्मिता झगड़े ने बताया कि पात्र लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में हर महीने पेंशन की रकम जमा करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इसके बाद हर महीने इन लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में दो हजार रुपए जमा किए जाएंगे।