इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल महापौर ने खुद बस चलाकर किया

चिखली : समाचार ऑनलाइन – बैटरी पर चलने वाली पर्यावरणपूरक 30 सीट वाली 25 इलेक्ट्रिक बसें पीएमपीएमएल के लिए किराए पर ली जाएगी। इस इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल महापौर राहुल जाधव ने खुद बस चलाकर किया है। एसी और आधुनिक तकनीकों से लैस इस बस की यात्रा काफी आरामदायक है। इस बस सेवा के शुरू होने से पुणे व पिंपरी-चिंचवड़वासियों की यात्रा आरामदायक होगी। महापौर राहुल जाधव ने बताया कि शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत बनाने व प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से पीएमपीएमएल के लिए 25 पर्यावरणपूरक इलेक्ट्रिक बसें 10 वर्ष के समझौते पर किराए पर ली जाएंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए किराए पर लीं गईं बस का गुरुवार को जाधववाड़ी में ट्रॉयल किया गया। इस दौरान मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर, नगरसेविका साधना मलेकर, नगरसेवक राजू मिसाल, मनपा अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महापौर राहुल जाधव ने कहा कि प्रति किलोमीटर 40 रुपए 32 पैसे कंपनी को किराया दिया दिया जाएगा। 25 बसों में से 10 बसें पिंपरी-चिंचवड़ के लिए जबकि 15 बसें पुणे के लिए होगी। मनपा की इच्छा किराए पर लिए जाने वाले इन बसों को सुचारू रूप से चलाने और खरीदने की है।

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं
आवाज व ध्वनि प्रदूषणरहित, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, 30 से अधिक सवारियों को ले जाने की क्षमता, डीजल, सीएनजी बस की तुलना में देखभाल का खर्च कम, अधिक ऊंचाई पर आसानी से चढ़ने की क्षमता, बैटरी चार्ज करने के बाद एक बार 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। बैटरी डिस्चार्ज होने पर 3 किलोमीटर चलेगी। तीन घंटे में फुल बैटरी चार्ज होगी। हैदराबाद के ओलोक्ट्रा कंपनी ने यह बस तैयार की है।

निगड़ी में होगा चार्जिंग प्वाइंट
पीएमपीएमएल के चीफ इंजीनियर सुनील बोरसे ने बताया कि शुरुआत में नौ मीटर लंबी 25 बसें, बीआरटी मार्ग के लिए 12 मीटर लंबी 125 बसें किराए पर ली जाएगी। पिंपरी-चिंचवड़ के इन बसों के लिए निगड़ी में चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है। 25 बसों में से 10 बसें पिंपरी-चिंचवड़ के लिए जबकि 15 बसें पुणे के लिए होगी।