पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया । एक साल में बनकर तैयार हुई इस फैक्ट्री में हर साल करीब 12 करोड़ फोन बनेंगे। नोएडा के सेक्टर 81 में बनी ये फैक्ट्री करीब 35 एकड़ में फैली है । इस फैक्ट्री के लिए अखिलेश सरकार के दौरान ही बातचीत शुरू हुई थी लेकिन डील योगी आदित्यनाथ सरकार में पक्की हुई ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, ”सैमसंग की इस फैक्ट्री में आना मेरे लिए सुखद अनुभव है इस नई यूनिट के लिए सैमसंग की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं । पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश ना सिर्फ सैमसंग के व्यापरिक रिश्तों को मजबूत करेगा बल्कि भारत और दक्षिण कोरिया के संबंधों को भी मजूत करेग । मेरी जब भी बिजनेस कम्युनिटी के लोगों से बात होती है तो मैं उनके सहता हूं भारत में शायद ही ऐसा कोई घर जिसमें कम से कम कोई एक दक्षिण कोरियाई प्रोडक्ट ना हो । निश्चित तौर पर भारतीय लोगों के जीवन में सैमसंग ने अपना विशेष स्थान बनाया है । खासतौर पर आपके फोन, तेज़ी से बढ़ रहे स्मार्ट फोन मार्केट में आज वर्ल्ड लीडर की तरह हैं ।