केरल में रेड अलर्ट : अटलजी के अंतिम संस्‍कार के बाद केरल जाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

केरल में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मरने वालों लोगों का आंकड़ा 94 पहुंच गया है। गुरुवार को ही बारिश और बाढ़ के चलते करीब 30 लोगों की मौत हो गई।  राज्य के 7 ज़िलों में रेड अलर्ट है। 39 में से 35 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने के लिए आज केरल जाएंगे। अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद पीएम केरल रवाना होंगे। रात केरल में ही रुकेंगे और शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि,  “केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराय विजयन के साथ मेरी बातचीत हुई। हमने राज्य भर में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और बचाव अभियान की समीक्षा की, मैं शाम को केरल जाऊंगा”।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e040187a-a1f0-11e8-8a78-5b3a8e40c86e’]

उधर, कोच्चि एयरपोर्ट पर पानी भर गया है और कुछ विमान पानी में डूबे हुए हैं। स्थिति को देखते हुए कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त तक के लिये बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की तबाही के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें अपने काम को बख़ूबी अंजाम दे रही हैं। जवान बड़े-बड़े ट्यूब की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं। कहीं हेलीकॉप्टर के ज़रिएतो कहीं नाव के ज़रिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है।