PM Narendra Modi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?, भाजपा की हलचल हुई तेज (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – PM Narendra Modi | देश में कुछ महीने में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके लिए भाजपा सहित अन्य दलों ने मोर्चेबंदी की शुरुआत कर दी है. एनडीए सहित इंडिया गठबंधन की बैठकों का सत्र शुरू हो गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. इस चर्चा के शुरू होने के बाद पुणे भाजपा गुट में हलचल शुरू हो गई है. भाजपा नेता संजय काकडे ने इस चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुणे से चुनाव लड़ने की मांग की है.(PM Narendra Modi)

इस संदर्भ में बोलते हुए संजय काकडे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे से चुनाव लड़ा तो इतिहास में आज तक जो नहीं हुआ इतनी बड़ी जीत हम पुणे से दिलाएंगे. विरोधियों की डिपॉजिट हम जब्त कराएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पुणे से चुनाव लड़े तो राज्य की 48 में से 48 सांसद हमारे चुनकर आएंगे. राज्य और पुणे का भाग्य चमकेगा.(PM Narendra Modi)

संजय काकडे ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे से चुनाव लड़ा तो हम खून को पानी करके उन्हें जीत दिलाकर लाएंगे. यह विश्वास उन्होंने जताया है. दूसरी तरफ आज संजय काकडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुणे से चुनाव लड़ने की मांग की है. जिस तरह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के बाद वहां की 90 फीसदी सीटों पर भाजपा विजयी हुई. उसी तरह पुणे से चुनाव लड़े तो 100 फीसदी सीटों पर भाजपा विजयी होगी. संजय काकडे ने पीएम को लिखे पत्र में यह भरोसा दिया है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू होने के बाद कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर ने चैलेंज किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इस पर काकडे ने कहा कि, धंगेकर खड़े हो उनका हम विरोध करे इसकी कोई वजह नहीं. उन्हें मेरी शुभकामना है. ऐसे में प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी की खबर में तथ्य नहीं होने की बात भाजपा की तरफ से कही जा रही है.
वही दूसरी तरफ उम्मीदवारी को लेकर तैयारी शुरू किए जाने की तस्वीर देखने को मिल रही है.