Pune Crime News | पांगरमल शराबकांड की मुख्य आरोपी शिवसेना की फरारी जि. प. सदस्य म्हालुंगे की कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव

सीआईडी ने किया गिरफ्तार, छह वर्ष थी फरार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | जिला परिषद चुनाव में मतदान के लिए आयोजित पार्टी में शराब पीने से ९ लोगों की मौत हो गई थी. अहमदनगर जिले के पांगरमल शराब कांड के रुप में चर्चा में आने के बाद इस मामले की मुख्य आरोपी शिवसेना के जि. प. सदस्य भाग्यश्री गोविंद मोकाटे पिछले ६ वर्ष से फरार थी. सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया हैं. खास बात यह है कि वह म्हालुंगे के एक फेमस कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के रुप में काम कर रही थी.(Pune Crime News)

यह घटना 2017 के जिला परिषद चुनाव में हुई थी. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में भाग्यश्री गोविंद मोकाटे जिला परिषद व मंगल महादेव आव्हाड पंचायत समिति के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार थे. 12 फरवरी 2017 को मतदाताओं व कार्यकर्ताओं के लिए खाना और व देसी, विदेशी शराब पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी,

जबकि 13 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. इनमें से दो लोगों को पैरालाइसिस व एक दृष्टहीन हो गए थे.
इसलिए इस मामले में कुल 20 आरोपियों के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.
इस मामले में अन्य 19 आरोपियों के खिलाफ 68 गंभीर केस दर्ज है. उनके खिलाफ मकोका लगाया गया था.
अपराध की गंभीरता व राजनीतिक मामले को देखते हुए इस मामले की जांच राज्य अपराध जांच (सीआयडी) टीम
को सौंपी गई थी.

इस मामले में २० में से १७ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों की मौत हो चुकी है.
इनमें मुख्य आरोपी भाग्यश्री गोविंद मोकाटे (नि. इमामपुर, ता. जि. अहमदनगर) जिला परिषद के जेऊर
गुट से 2017 में जि. प. सदस्य के तौर पर चुनकर आई. लेकिन वह पिछले 6 वर्षों से फरार थी.
कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पूर्व याचिका खारिज कर दी थी. उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व
विज्ञापन प्रकाशित करने के बावजूद वह सामने नहीं आई थी.

भाग्यश्री मोकाटे के पुणे शहर में रहने और उसके म्हालुंगे के एक फेमस कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के
तौर पर काम पर होने की जानकारी सीआईडी को मिली. इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे 27 अगस्त को पकड़ा गया.

यह कार्रवाई अपर पुलिस महासंचालक प्रशांत बुरडे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक संजय येनपूरे,
पुलिस अधीक्षक पल्लवी बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आनंद रावडे, हवलदार विकास कोली,
सुनील फकिरप्पा बनसोडे, उज्वला डिंबले, पुलिस नाईक कदम ने की है.