Pune Crime News | जलगांव के बीएचआर के संस्थापक प्रमोद रायसोनी सहित तीन पर केस दर्ज; भोसरी के 62 दुकान, ऑफिस का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 11 करोड़ की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | जलगांव के भाईचंद हीराचंद रायसोनी (बीएचआर) के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद भाईचंद रायसोनी के साथ तीन लोगों के खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने ११ करोड़ २3 लाख रुपए के गबन करने के मामले में केस दर्ज करने से खलबली मच गई है.(Pune Crime News)

इस मामले में प्रदीप पोपटलाल कर्नावट (उम्र ५3, नि. शिवाजी पार्क, चिंचवड) ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने प्रशांत मणिलाल संघवी (उम्र ५५, नि. मणिभवन, आदर्शनगर, जलगांव), संदेश मिश्रीलाल चोपडा (उम्र ५४, नि. बलीराम पेठ, जलगांव) और प्रमोद भाईचंद रायसोनी (नि. जलगांव) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना भोसरी के प्रसन्न गोल्ड फील्ड के कार्यालय में २४ मई २०२3 को हुई थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोसरी के सेक्टर नंबर ११, प्लॉट नं. १ के कुल ४४०० स्क्वायर मीटर क्षेत्र में पी3 डेवलपर्स पार्टनरशिप संस्था द्वारा ६२ दुकान, कार्यालय बनाए गए है. शिकायतकर्ता ने काही कुछ लोगों से एडवांस पैसे लेकर उसकी बिक्री की है. आरोपियों ने २3 मई को ११ अलग अलग दस्तावेज के जरिए करारनामा कर कुल ६२ दुकान स्पेक्ट्रम रियलिटी पार्टनर संस्था के नाम कर दी. इसमें शिकायतकर्ता द्वारा मेहता, कासवा, पटेल को बेचे गए १६ दुकान भी शामिल है.

आरोपियों के पास अधिकार नहीं होने के बावजूद ११ करोड़ २3 लाख २० हजार रुपए का गबन कर कुल ६२ दुकान, ऑफिस खुद के व्यक्तिगत फायदे के लिए खुद के व्यक्तिगत स्पेक्ट्रम पार्टनरशिप संस्था के नाम पर ११ अलग अलग दस्तावेज के जरिए करारनामा कर ठगी की गई है.