Pune Crime News | 82 वर्षीय सीनियर सिटीजन की सतर्कता से हाथ की चालाकी से ठगी करने वाले गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | अलग अलग वजह बताकर सीनियर सिटीजन से पैसे लेकर हाथ की चालाकी से उसमें से पैसे निकालकर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है. लेकिन एक ८२ वर्षीय सीनियर सिटीजन की सतर्कता से दो शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मेहंदी हसन लालु जाफरी (उम्र ४०, नि. मुंब्रा, ठाणे) और मोसीन सबरदअली इरानी (उम्र 3०, नि. पाटिल इस्टेट, शिवाजीनगर) है.

इस मामले में बालासाहेब बाबूराव देशमुख (उम्र ८२, नि. पैनारोमा सोसायटी, बहिरटवाडी) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना सेनापति बापट रोड के बैंक ऑफ बडोदा ब्रांच के डिपॉजिट मशीन के बाहर सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकगर्ता पैसे जमा करने के लिए बैंक के डिपॉजिट मशीन के पास स्थित एटीएम सेंटर में गए थे. इसी दौरान दो लोग वहां आए. उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा के लिए ५०० रुपए का पूरानी नोट चाहिए. इसके लिए उन्होंने ४० हजार रुपए का बंडल लिया. इसमें से पुरानी नोट में से हाथ की चालाकी से ५ हजार रुपए निकाल लिए और बाकी नोट वापस कर जाने लगे.

शिकायतकर्ता ने डिपॉजिट मशीन में पैसे डाला तो उसमें 3५ हजार रुपए दिखे. उन्होंने तुरंत यह बात वहां के सिक्योरिटी गार्ड को बताई. वे बाहर आकर देखे तो ठग वहां से जा रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड ने शोर मचाया. इस दौरान एक रिक्शा चालक ने यह सुनकर दोनों को पकड़ा. चतु:श्रृंगी पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच में पता चला है कि मेहंदी जाफरी शातिर ठग है. मेहंदी जाफरी हाथ की चालाकी से लोगों के नोट में से कुछ नोट निकाल लिया करता है. उसके खिलाफ अलग अलग जगहों पर केस दर्ज है. सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल मामले की जांच कर रहे है.